विक्रांत @38, कॉफी शॉप में नौकरी:फिल्मों के लिए ठुकराई 35 लाख की मंथली इनकम, पत्नी के पैर छूने पर ट्रोल; 12th फेल ने बदली किस्मत
|जीरो से कर रीस्टार्ट रीस्टार्ट..रीस्टार्ट..रीस्टार्ट..रीस्टार्ट… भले ही ये विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail के एक गाने के बोल हैं, लेकिन ये लाइनें उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। आज विक्रांत किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्म 12th Fail के बाद उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन इस मुकाम को हासिल करना उनके लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था। विक्रांत का बचपन गरीबी में बीता। उनके पिता की सैलरी महीने के शुरुआती 15 दिनों के भीतर ही खत्म हो जाती थी। ऐसे में विक्रांत ने महज 16 साल की उम्र में खुद डांस सीखा और सिखाना भी शुरू किया। इसके साथ ही उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम भी किया, ताकि वे परिवार की मदद कर सकें। हालांकि, उनके मन में हमेशा से एक्टर बनने का ख्वाब था। इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत भी की। शाहरुख खान की तरह विक्रांत ने भी छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। टीवी इंडस्ट्री में तो वे एक जाना-माना चेहरा बन गए, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के दौरान उन्हें काफी ताने मिले। कोई भी प्रोड्यूसर उन पर पैसे लगाने को तैयार नहीं होता था। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और इसी का परिणाम है कि जो विक्रांत कभी 800 रुपए कमाते थे, आज उनकी नेटवर्थ 20 से 26 करोड़ रुपए है। विक्रांत मैसी के जन्मदिन पर जानिए उनके संघर्षों की कहानी.. चार धर्मों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं विक्रांत विक्रांत मैसी चार धर्मों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता जॉली क्रिश्चियन हैं और मां मीना सिख परिवार से हैं। उनके बड़े भाई मोहसिन ने बहुत कम उम्र में ही इस्लाम अपना लिया था। बताया जाता है कि विक्रांत के माता-पिता की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। वे दोनों एक-दूसरे को बचपन से पसंद करते थे। अलग-अलग धर्मों के होने के कारण जब परिवार ने विरोध किया, तो उन्होंने भागकर शादी की थी। उनकी पत्नी हिंदू धर्म से आती हैं। एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया था कि मेरे घर में एक मंदिर है। मेरे पिता ईसाई होते हुए भी छह बार वैष्णो माता के मंदिर गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो कॉफी शॉप में किया काम विक्रांत मैसी के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनका बचपन गरीबी में बीता। जब पिता की सैलरी आती थी, तो महीने के पहले 15 दिन तक तो सब कुछ ठीक रहता था, लेकिन 16वें दिन के बाद यह समझ में नहीं आता था कि अब घर कैसे चलाया जाए। परिवार की मुश्किलों को देखकर विक्रांत ने अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही डांस सीखना और सिखाना शुरू कर दिया था। सुबह उठकर सबसे पहले वे श्यामक डावर की डांस क्लास में बच्चों को डांस सिखाने जाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में एक कॉफी शॉप में भी काम किया था। विरासत में मिला एक्टिंग का हुनर, कॉफी शॉप में काम करना भी एक मकसद विक्रांत के दादा रविकांत मैसी थिएटर आर्टिस्ट और फिल्मों में कैरेक्टर आर्टिस्ट थे। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद से दो बार ऑल इंडिया ड्रामेटिक कॉम्पिटिशन में स्वर्ण पदक भी मिला था। उन्होंने दिलीप कुमार और देवआनंद जैसे बड़े कलाकारों के साथ नया दौर और गाइड जैसी फिल्मों में काम भी किया था। भले ही विक्रांत के खून में एक्टिंग का हुनर था, लेकिन एक्टर बनने का ख्वाब उन्होंने तब देखा, जब उनके आस-पास फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी। उन्होंने बचपन से ही सुनील दत्त, गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स को शूटिंग करते हुए देखा था, जिस कारण उनके मन में भी एक्टर बनने का ख्याल आया। एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया भी था कि कॉफी शॉप में काम करने के दो बड़े मकसद थे। पहली घर की आर्थिक स्थिति और दूसरी उस दुकान पर फिल्म लाइन के बहुत सारे लोग आते थे। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि यहीं से उनका फिल्मी सफर भी शुरू हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वॉशरूम के बाहर मिला था एक्टिंग में पहला ब्रेक, कमाए 24 हजार विक्रांत मैसी को 16 साल की उम्र में एक सीरियल का ऑफर मिला था। इसके लिए उन्होंने श्यामक डावर की नौकरी छोड़ दी थी, जहां 2 साल तक काम किया था, लेकिन वो टीवी शो कभी टेलीकास्ट ही नहीं हुआ। हालांकि किस्मत ने उनके लिए दूसरे दरवाजे भी खोले। एक बार वे बाथरूम की लाइन में खड़े थे, तभी वहां एक महिला ने आकर उनसे एक्टिंग के लिए पूछा और अपने ऑफिस बुलाया। विक्रांत ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। ऐसे ही उन्हें टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ मिला। इसके हर एपिसोड के लिए 6 हजार रुपए मिले। 4 एपिसोड करके एक्टर ने 24 हजार कमाए थे। इसके बाद विक्रांत धरम वीर, कुबूल है, बाबा ऐसो वर ढूंढो और बालिका वधु जैसे शो में नजर आए थे। फिल्मों के लिए विक्रांत ने छोड़ी हर महीने 35 लाख की कमाई विक्रांत मैसी हमेशा से एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे और उनका यह सपना आखिरकार पूरा भी हुआ। उन्होंने टीवी के कई शोज में काम किया, जिससे उनकी कमाई 35 लाख रुपए हर महीने होने लगी थी, लेकिन उनके सपने बड़े थे और इसलिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी। इतना ही नहीं, जो पैसे उन्होंने बचाए थे, वो सभी फिल्मों के ऑडिशन देने में लगा दिए। जमापूंजी हुई खत्म, तो पत्नी से ऑडिशन के लिए पैसे लेते थे विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब फिल्मों के ऑडिशन देने में उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई थी। उस समय उनकी गर्लफ्रेंड शीतल (जो अब उनकी पत्नी हैं) उन्हें पॉकेट मनी देती थीं। वहीं, अगर विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी की बात करें तो एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया था कि शीतल से उनकी मुलाकात मुंबई में उनके दोस्त की वजह से हुई थी। बड़ी बात यह है कि विक्रांत का एक दोस्त भी शीतल को मन ही मन चाहता था और वो चाहते था कि विक्रांत उन दोनों को मिलाने में हेल्प करें, लेकिन फिर एक-दो मुलाकातों के बाद विक्रांत को शीतल पसंद आने लगीं। तीसरी मुलाकात में शीतल को उन्होंने प्रपोज कर दिया। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में शादी कर ली। 2024 में उनका बेटा हुआ, जिसका नाम वरदान है। 2013 में फिल्मों में डेब्यू, लेकिन नहीं मिली कोई खास पहचान 2013 में विक्रांत ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन क्या आपको पता है कि विक्रांत को इस फिल्म के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि, जो एक्टर ये किरदार करने वाला था, उसने शूटिंग से दो हफ्ते पहले ही मना कर दिया। तब विक्रांत को इस फिल्म में कास्ट किया गया था। लुटेरा में विक्रांत लीड नहीं बल्कि साइड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। इसमें उन्होंने ‘देवदास’ का किरदार निभाया था। जबकि सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह मेन रोल में नजर आए थे। पहली फिल्म के बाद नहीं मिला काम, टीवी पर लौटे विक्रांत फिल्म लुटेरा करने के बाद भी विक्रांत मैसी के पास कोई काम नहीं था। ऐसे में उन्होंने टीवी शोज में वापसी करने का फैसला किया। उन्होंने ये है आशिकी और गुमराह: एंड ऑफ इनोसेंस जैसे शोज किए। हालांकि, फिर 8 महीने बाद दोबारा उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे। विक्रांत दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गंज और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। उन्हें ज्यादातर साइड रोल ही ऑफर हुए थे। मिर्जापुर से किया OTT डेब्यू, लोगों के बीच छा गए विक्रांत मैसी को जब फिल्मों में कोई खास पहचान नहीं मिल रही थी, तो उसी दौरान उन्होंने OTT पर अपना डेब्यू किया। साल 2018 में विक्रांत वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने बबलू पंडित का किरदार निभाया। हालांकि, उनका यह रोल सिर्फ पहले ही सीजन तक सीमित रहा, लेकिन उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिल गई थी, जिसके बाद लोगों चाह रहे थे कि वे इसके आने वाले सीजन में भी नजर आएं। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। इसके अलावा विक्रांत ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस और मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। 2020 में दीपिका पादुकोण के साथ शेयर की स्क्रीन भले ही विक्रांत को OTT से एक पहचान मिल चुकी थी, लेकिन साल 2020 में आई फिल्म छपाक में वो दीपिका पादुकोण के अपोजिट नजर आए थे। यह फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई, लेकिन उन्हें लीड एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में पहचान जरूर मिली। लोगों ने इस फिल्म में उनके काम और एक्टिंग की काफी तारीफ की थी। टीवी एक्टर होने पर मिलते थे ताने विक्रांत ने टीवी के बाद जब बॉलीवुड में काम किया तो उन्हें कई ताने भी मिले, क्योंकि वे टीवी इंडस्ट्री से आए थे। जिस कारण वो काफी टूट भी जाते थे। फिल्म 12th फेल बनी करियर की टर्निंग पॉइंट विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत 2023 में आई फिल्म 12th Fail से बदली। यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसमें उन्होंने IPS मनोज कुमार शर्मा का रोल निभाया था। फिल्म में विक्रांत के अभिनय की खूब तारीफ हुई, और उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया। हाल ही में उनकी फिल्म फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है, जिसे काफी सराहा गया। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। हालांकि, इस फिल्म को करने के बाद उन्हें धमकियां भी मिली थीं। ब्रेक का ऐलान किया, तो चौंक गए थे फैन विक्रांत मैसी ने 2 दिसंबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने अचानक से फिल्मों से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान किया था। उनकी पोस्ट से ऐसा लगा कि वे अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, उन्होंने 24 घंटे के भीतर इस पर सफाई दे दी थी। विक्रांत ने कहा था कि लोग मेरी बात को ठीक से समझ नहीं पाए। मैं थोड़ा थक गया हूं और कुछ दिन फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं। पत्नी के छुए पैर तो सोशल मीडिया पर हुए थे विवाद करवा चौथ के मौके पर विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए थे, जिसमें वे अपनी पत्नी के पैर छूते नजर आए थे। ऐसे में विक्रांत को काफी ट्रोल किया गया था। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मामले में कहा था, ‘मेरे फोन में छह तस्वीरें हैं। उनमें से चार तस्वीरें ऐसी हैं, जिन पर चर्चा की जा सकती है। कुछ लोग इन तस्वीरों को पसंद करेंगे, जबकि कुछ मुझे इसके लिए गालियां देंगे। मुझे समझ नहीं आता कि क्यों? मुझे लगता है कि अगर आपको घर में शांति चाहिए तो आपको समय-समय पर अपनी पत्नी के पैर छू लेने चाहिए। लोगों ने उन तस्वीरों को वायरल कर दिया। वह मेरे घर की लक्ष्मी है और मुझे नहीं लगता कि लक्ष्मी का पैर छूना गलत है। मैं गर्व से कहता हूं कि वह मेरी जिंदगी में 10 साल पहले आई और मेरे जीवन को बेहतर बना दिया। जब से वह मेरी जिंदगी में आई है तब से मेरे साथ सब कुछ अच्छा हो रहा है। इसे बरकरार रखने के लिए मैं उसका पैर छूता रहूंगा। —————– बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़िए.. कपिल शर्मा @44, कैंसर पीड़ित पिता के लिए मांगी मौत:पुलिस की नौकरी ठुकराई, फिल्म फ्लॉप होने से डिप्रेशन में गए तो सुसाइड की सोची कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आज घर-घर में लोकप्रिय हैं। लोगों के चेहरे पर हंसी और चहक लाने वाले कपिल शर्मा आज भले ही बड़े स्टार बन चुके हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। पूरी खबर पढ़ें..