विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज:2002 गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म, 15 नवंबर को रिलीज होगी

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। टीजर में समाज के अलग-अलग मुद्दों को भी उजागर किया गया है। फिल्म में उन समय के हालातों को समझाने प्रयास करते हुए जरूरी संदेश भी दिया गया है। फिल्म का टीजर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के टीजर में दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। फिल्म के टीजर में विक्रांत मैसी, राशि और रिद्धि पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गोधरा कांड के बारे में खबरें दिखाते हैं। इस दौरान उनके साथ क्या-क्या होता है, किन मुश्किलों का उन्हें सामना करना पड़ता है। ये दिखाया गया है। टीजर में विक्रांत मैसी के डायलॉग काफी दमदार हैं। साबरमती घटना की झलक दिखाने के बाद विक्रांत का एक डायलॉग है, जिसमें वह कहते हैं, ‘गोधरा का सच खाके बैठ गए, एक दिन देश का बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे’। इसके बाद राशि का डायलॉग है, ‘इस देश के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है, एक चिंगारी लगेगी और लाखों घर जलेंगे।’ 15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर