वाशिंगटन में नमो-नमो

वाशिंगटन में आयोजित परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति के साथ ओबामा की मुलाकात को भले ही महत्वपूर्ण माना गया हो, लेकिन वास्तव में इस घटना के हीरो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही रहे। सम्मेलन के कामकाजी डिनर के दौरान न केवल मोदी की कुर्सी ओबामा के साथ रखी गई थी, बल्कि डिनर में मोदी के भाषण की खुद ओबामा भी सराहना करते नजर आए थे।   प्योर मौजां ही मौजां वाशिंगटन में मोदी-नवाज शरीफ मुलाकात की सम्भावना देखते हुए पाक से कई पत्रकार चले। उधर लैंड ऑफ प्योर को ये बात समझ में आ गई कि वाशिंगटन में प्योर खरी-खोटी ही सुननी पड़ेगी। लिहाजा वजीरे आजम नवाज शरीफ का वाशिंगटन दौरा रद्द करने का ऐलान ऐन मौके पर फरमाया गया। पत्रकारों की रेजीमेंट से कहा गया कि तुम भी वापस आ जाओ। लेकिन आखिरी वक्त क्या खाक लौटते? लिहाजा तमाम एडीटरान-ए-प्योर आराम से वाशिंगटन पहुंचे, उन्होंने मौज फरमाई, सैर फरमाई, इंडिया के पत्रकारों से दोस्ती फरमाई और मियां साब के लिए दुआ फरमाईं।   खबर! तूने ये क्या किया  अजित डोवाल पीएम से दो दिन पहले वाशिंगटन पहुंच गए थे। अमेरिकी राष्ट्रीय…

bhaskar