वाराणसी हादसे पर PMO सख्त, केंद्र की उच्च स्तरीय टीम करेगी मामले की गहन जांच
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्लाईओवर हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय टीम जल्द ही वाराणसी का दौरा करेगी। हादसे की जांच के लिए पीएमओ के निर्देश पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से जुड़े ब्रिज एक्सपर्ट विनय कुमार अपनी टीम के साथ अगले कुछ दिनों में वाराणसी का दौरा करेंगे।
बताया जा रहा है कि वाराणसी हादसे के बाद हरकत में आए प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी अब इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम को शहर में भेजने का निर्णय लिया है। इस टीम को पुल के निर्माण के दौरान हुई लापरवाही, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा इंतजामों के प्रति प्रदेश सरकार और प्रशासन की भूमिका और हादसे की वजह की पड़ताल करने के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की टीम शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेगी, हालांकि अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई हैं।
अब कुल 5 एजेंसियां करेंगी मामले की जांच
बता दें कि 15 मई को वाराणसी के कैंट इलाके में हुए हादसे के बाद अब कुल पांच एजेंसियां घटना और इसके पूर्व विभिन्न स्तरों पर हुई लापरवाही के मामले की जांच कर रही है। हादसे के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनी कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अगुवाई वाली टीम अपनी प्रारंभिक जांच कर चुकी है। इसके अलावा डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीडब्ल्यूडी के शीर्ष तीन अभियंताओं की टीम को अपनी जांच सौंपी है। इस टीम को सेतु निगम के अधिकारियों और प्रशासन की चूक के विषय पर अपनी जांच करने और 15 दिन में इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
फरेंसिक विभाग की टीम भी कर रही है जांच
इन टीमों के अलावा फरेंसिक विभाग की एक टीम पुल निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच लैब में करा रही है। वहीं डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने भी हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। इन सभी जांच टीमों के साथ अब केंद्र सरकार की भी एक टीम जांच के लिए वाराणसी पहुंचने जा रही है। माना जा रहा है कि हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद अब केंद्र और प्रदेश सरकार इस मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं। वहीं गुरुवार को ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार मानते हुए डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को निलंबित किया जा चुका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर