वायनाड भूस्खलन से सीख ले केरल सरकार, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- इकोसेंसिटिव जोन के लिए बनाई जाए योजना
|Wayanad Ecosensitive Zone केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इकोसेंसिटिव जोन में अवैध आवास और खनन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अवैध आवास और खनन की वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ा है। हमने पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र (Ecosensitive Zone) के लिए एक समिति बनाई है। लंबे समय से राज्य सरकार समिति से बच रही है जो उन्हें नहीं करना चाहिए।