‘वह मुझे पूरी तरह से…’, Katrina Kaif का पुराना बयान वायरल; बताया रिलेशनशिप को लेकर क्या था उनका डर?
|कटरीना कैफ आज के समय में अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। उन्होंने 9 दिसंबर 2021 में छावा एक्टर विकी कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में गुपचुप शादी की थी। अब हाल ही में कटरीना कैफ का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप में उनके सबसे बड़े डर के बारे में बात की।