‘वश’ के सीक्वल में नजर आएंगी जानकी बोडीवाला:’शैतान’ के लिए शाहरुख से अवॉर्ड मिलने पर बोलीं- SRK के हाथों सम्मान पाना सपने जैसा पल
|‘शैतान’ फेम जानकी बोदीवाला एक बार फिर चर्चा में हैं। गुजराती फिल्म ‘वश’ में आर्या और फिर उसी के रीमेक में अजय देवगन के साथ जाह्नवी बनकर उन्होंने हर दर्शक का दिल जीता। अब वह ‘वश लेवल 2’ में नजर आने वाली हैं। यह 2023 में आई ‘वश’ का ही सीक्वल है। गुजराती में बनी यह फिल्म 27 अगस्त 2025 हिंदी में भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की जा रही है। हाल ही में जानकी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात का भी किस्सा शेयर किया। पेश है कुछ खास अंश .. कितनी डरावनी होने वाली है आपकी फिल्म ‘वश लेवल 2’? डराने से ज्यादा यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसमें कोई भूत-प्रेत या सुपर नैचुरल चीजें नहीं हैं, बल्कि ऐसे लोग हैं जिन्हें स्क्रीन पर देखकर दर्शक चौंक उठेंगे। ऑडियंस का ऐसा रिएक्शन होगा कि यह तो बहुत रियल है। आपका चेहरा बहुत मासूम है, तो ऐसे रोल के लिए तैयारी करना कितना मुश्किल रहा? मैंने 2022 में ‘वश’ शूट की थी। मुझे लगा भी नहीं था कि कोई मुझे ऐसी फिल्म देगा। डायरेक्टर का शुक्रिया जिन्होंने मुझे पुश किया और हर चीज सिखाई।आज सबको पता है कि कैसे ‘वश’ एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग गुजराती फिल्म बन गई। इस बार की तैयारी के लेवल को कैसे देखती हैं? मैं जब कोई रोल करती हूं तो उसी वक्त उसे जीती हूं। जैसे ‘शैतान’ फिल्म में एक डांस सीन था, उसमें मैंने 25 मिनट लगातार डांस किया ताकि रियल लगे। इसी वजह से मुझे फिजिकल एक्टिंग पसंद है और अच्छे डायरेक्टर हों तो वो बताते रहते हैं कि क्या बेहतर किया जा सकता है। क्या ये टैलेंट आपके अंदर पहले से ही था या सीखना पड़ा? मैंने अब जाकर खुद भी नोटिस किया कि मेरे अंदर इतना गुस्सा और एनर्जी है। डायरेक्टर ने मुझे गाइड किया,ऑडिशन लेते वक्त उन्होंने मुझे गाइड किया कि कहा कितना हंसना है , जैसा वो बोलते गए मैं करती गई और अचानक से उनके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान आ गई, जिसे देखकर मुझे मालूम पड़ा कि वो मेरी एक्टिंग से खुश हुए.. अपने किरदार से बाहर आने में कितना वक्त लगा? मेरे लिए अच्छी बात ये रही कि मेरे को-एक्टर्स ने मदद की। मैंने नोटिस किया कि वो लोग शॉट्स में इतने इंटेंस रोल निभाते हैं और कट होते ही नॉर्मल हो जाते हैं। उसी से मैंने सीखा। पूरा श्रेय मैं अपने को-एक्टर्स को देती हूं। फिल्म ‘शैतान’ के दौरान क्या आपको एक्टर अजय देवगन या आर माधवन से कोई एक्टिंग टिप्स मिलीं? उन्होंने मुझे गाइड किया कि मैं अच्छा कर रही हूं, लेकिन अगर ऐसे करूं तो और अच्छा लगेगा। उनका सपोर्ट और गाइडेंस पूरा था। जब मैंने इस फिल्म की से अवॉर्ड जीता तो अजय देवगन और ज्योतिका मैम ने भी मैसेज कर बधाई दी थी। शाहरुख खान के साथ आपका ‘कुछ-कुछ’ होता है वाला मोमेंट कैसा रहा ? यकीन ही नहीं हुआ। पूरे इवेंट में सिर्फ एक अवॉर्ड शाहरुख सर के हाथों दिया गया। कह मुझे मिला। जब अनाउंस कि जानकी बोदीवाला को फिल्म ‘शैतान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का IIFA 2025 अवॉर्ड शाहरुख खान के हाथों से दिया जाएगा। और, जब शाहरुख खान ने अवॉर्ड दिया। उस क्षण को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वह ऐसी फीलिंग थी जो जिंदगी भर रहेगी। हर किसी को यह नसीब नहीं होता है।