वर्ल्ड कप: इन 10 बॉलर्स की उंगलियों पर नाचेंगे खिलाड़ी, टॉप पर हैं शामी

खेल डेस्क. जैसे-जैसे वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, रोमांच बढ़ता जा रहा है। चूंकि इस बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने हैं, इसलिए गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होगी। यहां की पिचें गेंदबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होती हैं। आज हम आपको पिछले साल शानदार गेंदबाजी करने वाले ऐसे टॉप 10 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो इस वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। इस आधार पर यही गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले हैं।   टॉप पर मोहम्मद शामी आपको जानकर यह खुशी होगी कि इस श्रेणी में भारत जीत चुका है। जी हां, पहले स्थान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी हैं। चाहे बात विकेट लेने की हो या फिर शानदार औसत की हो, दोनों में भारत के इस शेर ने बाजी मारी है।    38 विकेट लिए शामी ने पिछले साल 41.3 ओवर गेंदबाजी की और 38 विकेट हासिल किए। इनकी गेंदबाजी का औसत रहा 22.94 और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही 4/36.   आगे की स्लाइड्स में जानिए अन्य टॉप गेंदबाज कौन-कौन से हैं, जिनकी खतरनाक गेंदबाजी हमें देखने को मिलेंगी…

bhaskar