वरुण धवन को हुई सलमान ख़ान के बैचलर होने की चिंता, कहा शर्म करो देश भर की लड़कियों
|वरुण सलामन की तारीफ़ करते हुए कह रहे हैं कि देखो देश भर की लड़कियों, भाई स्टिचिंग भी जानते हैं, खाना भी बना लेते हैं, पेंटिंग भी करते हैं और तो और गाना भी गाते हैं। लेकिन, अब तक बैचलर हैं, तुम्हे शर्म आनी चाहिए।