वरुण के बड़े भाई के किरदार में दिखेंगे शाहरुख
|रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में शाहरुख ख़ान निभाएंगे वरुण धवन के बड़े भाई का किरदार। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच का रिश्ता फिल्म ‘हम’ में बिग बी और गोविंदा के रिश्ते से प्रेरित है। जानकार यह अटकलें भी लगा रहे हैं कि फिल्म की कहानी हिट कॉमेडी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ से भी प्रेरित हो सकती है।