‘वंदे मारतम’ से सिंगिंग डेब्यू पर टाइगर श्रॉफ हुए नर्वस, ऋतिक रोशन और दिशा पाटनी ने बढ़ाया हौसला

टाइगर की इस कोशिश पर उनके गुरु ऋतिक रोशन और कथित गर्लउफ्रेंड दिशा पाटनी ने हौसलाअफ़जाई की है। दिशा ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बेसब्री से इंतज़ार है। हिेमेश रेशमिया ने भी इमोजी के ज़रिए टाइगर को सपोर्ट किया।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood