‘ले ले प्‍लेट, भाड़ में गया बिरयानी’, Ravi Shastri ने ऐसा क्‍या कहा कि गुस्‍से से लाल हो गए मोहम्‍मद शमी; फिर आया सैलाब

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के बारे में एक दिलचस्‍प किस्‍सा साझा किया। उन्‍होंने बताया कि मोहम्‍मद शमी को बिरयानी के लिए टोकने पर गुस्‍सा दिलाया और भारतीय तेज गेंदबाज ने फिर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। शास्‍त्री ने बताया कि शमी ने मैच खत्‍म होने के बाद अपने अनोखे अंदाज में कहा कि ऐसे गुस्‍सा दिलाया करो। जानें पूरा मामला।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat