लेबर सांसद ने कहा, भारतीय मूल के प्रफेसर ने अच्छे नंबर के लिए सेक्स की मांग की थी

लंदन
एक प्रमुख लेबर सांसद ने आरोप लगाया है कि दशकों पहले जब वह यॉर्क यूनिवर्सिटी में छात्र थीं तो भारतीय मूल के एक प्रफेसर ने उनसे कहा था कि अगर वह सेक्स के लिये तैयार हो जाती हैं तो उन्हें बेहतर ग्रेड से नवाजा जाएगा। ब्रिटेन की लगातार सबसे ज्यादा समय तक महिला सांसद रहने वाली हैरिएट हारमन ने अपनी नई आत्मकथा ‘अ विमिंज वर्क’ में कहा कि 1970 के दशक में यूनिवर्सिटी में टीवी सत्यमूर्ति उन्हें राजनीति पढ़ाते थे। आगे उन्होंने कहा कि प्रफेसर ने उनसे पेशकश की थी कि अगर वह उनके साथ सेक्स करने के लिए रजामंद हो जाती हैं तो उन्हें बेहतर ग्रेड से नवाजा जाएगा।

हैरिएट ने अपनी आत्मकथा में लिखा, ‘यॉर्क में अपने समय के अंतिम दिनों में मेरे शिक्षकों में से एक टीवी सत्यमूर्ति ने मेरी फाइन डिग्री के बारे में बातें करने के लिए मुझे बुलाया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं 2:1 और 2:2 के बीच बॉर्डरलाइन पर हूं, लेकिन अगर मैं उनके साथ सेक्स करती हूं तो निश्चित तौर पर यह 2:1 होगा।’

दक्षिण पूर्व लंदन से 1982 से लगातार सांसद रहने वाली 68 वर्षीय हैरिएट ने कहा कि उन्हें प्रफेसर की यह पेशकश घृणित लगी। उनकी आत्मकथा गुरुवार को प्रकाशित होगी। पीटीआई ने ब्रिटिश सांसद की एक ‘प्रीव्यू’ प्रति देखी है। चेन्नै में 1929 में जन्मे सत्यमूर्ति ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। वह अमेरिका गए। फिर ब्रिटेन गए और वहीं बस गए। कई किताबों के लेखक सत्यमूर्ति का निधन 1998 में हो गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें