लेडी गागा से मिले दलाई लामाः भड़का चीन, बोला- ये तिब्बत की आजादी का प्रमोशन है

बीजिंग/लॉस एंजलिस. चीन ने दलाई लामा की लेडी गागा से मुलाकात पर सख्त एतराज जताया हैं। चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन हॉन्ग ली ने सोमवार को कहा- ''दलाई लामा के इस दौरे के मकसद और दूसरे देशों में उनकी गतिविधियों से यह पता चलता है कि वो तिब्बत की आजादी के अपने प्रपोजल को प्रमोट कर रहे हैं।''  गागा ने दलाई लामा से पूछे 30 सवाल…     – दलाई लामा के ऑफिस की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक लेडी गागा ने उनका इंटरव्यू लिया।  – जिसे बाद में फेसबुक पर भी लाइव किया गया।  – यूएसए टुडे के मुताबिक लेडी गागा ने दलाई लामा से 30 सवाल पूछे। – यूएस सिंगर और दलाई लामा के बीच प्रेम, करुणा और चिंतन को लेकर बातचीत हुई।   – सिंगर ने दलाई लामा से पूछा कि यंग पीपुल को स्वाभिमान के साथ जीने में कैसे मदद की जाए? – इस पर दलाई लामा ने कहा- प्रेम और करुणा जैसे मूल्यों पर ज्यादा ध्यान देना ही इसका सबसे सही तरीका होगा।    – गागा ने उनसे वर्ल्ड में हो रहे इन्जस्टिस से निपटने के तरीकों को लेकर भी सवाल किए। – बाद में गागा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस स्पेशल मीटिंग के फोटो…

bhaskar