लीड रोल के लिए तरसता रहा Nutan का बेटा, सिनेमा जगत में विलेन बनकर पाई शोहरत
|हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर नूतन (Nutan) को आज भी याद किया जाता है। अपने समय में उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं। अपनी मां की तरह उनका बेटा (Nutan Son) भी सिनेमा जगत में नाम कमाने आया और हीरो बनने का सपना साथ लाया। लेकिन वह हीरो तो नहीं लेकिन इंडस्ट्री में विलेन बनकर मशहूर हो गया।