लिव-इन में रहती हैं एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी, बेटी का नाम रखा है पीहू

नई दिल्ली. कामयाब सिंगर बनकर नाम कमाना चाहती थी दिल्ली की एक लड़की। लेकिन 15 साल की उम्र में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसके सारे सपनों को जला कर रख दिया और उसकी जिंदगी बदल गई। 11 साल पहले हुए एसिड अटैक ने उसकी शरीर के साथ आत्मा को भी जला दिया। समाज में उसे अपनाने से इनकार कर दिया। जिंदगी बेहद बोझिल और दर्दनाक हो गई और उसने जिंदगी के कई साल तिल-तिल कर जिए। हम बात कर रहे हैं एसिड अटैक विक्टिम और dainikbhaskar.com वुमन प्राइड अवॉर्ड 2016 की ज्यूरी मेंबर लक्ष्मी की। लिव-इन में रहती हैं लक्ष्मी…     अपने संघर्ष से जिन महिलाओं ने बनाई खुद की पहचान, उन्हें नॉमिनेट करें और शेयर करें उनकी कहानी… FOR NOMINATE – CLICK   लक्ष्मी और आलोक दीक्षित तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने शादी नहीं की, पर साथ रहने का फैसला किया। सात महीने पहले उनकी बेटी पीहू का जन्म हुआ। बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने गए तो मुश्किल खड़ी हो गई। वहां माता-पिता दोनों का नाम देना होता है। आलोक कहते हैं, 'पीहू की पूरी जिम्मेदारी लक्ष्मी उठाती है। ऐसे में, लड़कियों को अकेले पेरेंट बनने का हक मिलना चाहिए। हम…

bhaskar