लियोन पनेटा, अन्य ने सुरक्षा नीतियों के लिए की ट्रम्प, क्रूज की आलोचना

वॉशिंगटन

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डॉनल्ड ट्रंप और टेड क्रूज की उनके खतरनाक बयानों के लिए कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि उनके बयान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

इन अधिकारियों का मानना है कि ऐसे बयान अमेरिका और दुनिया के लिए समस्या खड़ी कर देंगे। इनमें शामिल पूर्व रक्षा मंत्री और सीआईए निदेशक लियॉन पनेटा ने एक कॉन्फ्रेन्स कॉल के दौरान कहा, ‘इस दौड़ में रिपब्लिकन पक्ष की ओर से उम्मीदवारी के दावेदारों की तरफ से हम जो कुछ भी सुन रहे हैं वह अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक है और मुझे लगता है कि इससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और हम अपने उन सहयोगियों से अलग-थलग हो जाएंगे जिन्हें हमें आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए साथ रखने की जरुरत है। डॉनल्ड ट्रंप कहते हैं कि हमें लोगों को प्रताड़ित करना चाहिए और आतंकियों के परिवारों पर बम गिराना चाहिए, नाटो से अलग हो जाना चाहिए, दीवारें बनानी चाहिए और मुस्लिमों को हमारे देश से बाहर कर देना चाहिए। ये गंभीर प्रस्ताव नहीं हैं।’

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के तौर पर बिल क्लिंटन के कार्यकाल में पनेटा चीफ ऑफ स्टाफ का पद संभाल चुके हैं। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार हिलरी क्लिंटन के प्रचार अभियान द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेन्स कॉल में पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी रैंड बीयर्स ने कहा कि मुस्लिम पड़ोसियों की निगरानी बढ़ाने का क्रूज का अभियान बिल्कुल सही नहीं है।

बीयर्स ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि उन्हें आतंकियों को पकड़ने के लिए समाधान मिल गया है, लेकिन मेरे विचार से उन्हें ऐसी रणनीति मिली है जिससे और अधिक आतंकी तैयार होंगे।’

साल 2004 में अबू गरैब मामले की जांच कर चुके सेवानिवृत्त मेजर जनरल टोनी टैगबा ने भी रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदारों की प्रताड़ना संबंधी नीति की आलोचना की। वर्ष 2004 में सामने आई एक खबर में इराक में कैदियों को प्रताड़ित करने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की सूचना मिली थी, जिसे लेकर बुश प्रशासन की दुनियाभर में आलोचना हुई थी।

एक सवाल के जवाब में पनेटा ने रिपब्लिकन उम्मीदवारी के दावेदारों की ओर से की जा रही इस आलोचना को खारिज कर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा या उनके पिछले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलरी क्लिंटन की आईएसआईएस के उभार में भूमिका रही है। पनेटा ने कहा, ‘इसके लिए राष्ट्रपति या विदेश मंत्री पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता। सच तो यह है कि आतंकवाद उन देशों मे वहां के हालात के चलते विकसित हुआ और हमें इससे निपटने की जरुरत है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,