लाहौर में पंजाब असेंबली के पास फिदायीन हमला, 2 पुलिस अफसरों समेत 10 की मौत
|लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में सोमवार शाम फिदायीन हमला हो गया। पंजाब असेंबली के पास मॉल रोड पर यह ब्लास्ट तब हुआ, जब यहां दवा कंपनी और दुकानदारों का का एक समह पंजाब सरकार के नए ड्रग बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। करीब 45 लोग घायल हैं। मरने वालों में सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) जाहिद गोंडल और लाहौर ट्रैफिक पुलिस के DIG अहमद मोबिन भी शामिल हैं। मोबिन आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन थे। मोबिन प्रोटेस्ट कर रहे लोगों से बात कर रहे थे, ताकि उनका धरना खत्म हो और एरिया क्लियर कराया जा सके। सरकार को मिला था इंटेलिजेंस अलर्ट… – द डॉन की खबर के मुताबिक, असेंबली के पास शाम के वक्त फार्मास्युटिकल मैन्यूफैक्चरर्स और केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े लोग पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उसी वक्त हमला हुआ। – पंजाब सरकार के होम सेक्रेटरी और पाक रेंजर्स के डायरेक्टर जनरल को 7 फरवरी को पाकिस्तान की नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर आगाह किया था। – इस नोटिफिकेशन में कहा गया था कि लाहौर में…