लाशों से सेक्स करता था ये सीरियल किलर, नवाजुद्दीन कर रहे हैं इसका रोल

मुंबई. एक और सीरियल किलर की कहानी जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी। करीब 50 साल पहले मुंबई और आसपास के शहरों में कोहराम मचाने वाले रमन राघव ने अपनी सनक के चलते 41 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा था। अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'रमन राघव 2.0' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने सीरियल किलर का रोल प्ले किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन का कैरेक्टर खूंखार रमन की लाइफ से लिया गया है। सीरियल किलर ने बहन से किया था रेप…   – 1965 से 68 के बीच मुंबई और आसपास के शहरों में एक सारियल किलर का आतंक था। – एक के बाद एक हत्याओं से लोग दशहत में थे और पुलिस के सामने थी उसे पकड़ने की चुनौती।  – सीरियल किलर रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वालों कई लोगों की जान ले चुका था। – पुलिस के सामने रमन ने 1966-68 के बीच 41 लोगों की हत्या की बात कबूली। जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे।   – इस बीच, 1966 में एक साथ 19 लोगों पर जानलेवा हमला हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।  – एक घायल महिला कृतिका ने पुलिस को हमलावर का…

bhaskar