लद्दाख में विशाल सौर टेलीस्कोप बनाएगा भारत, सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने में मिलेगा मदद

सूर्य पर नजर रखने के लिए भारत लद्दाख में नेशनल लार्ज सोलर टेलीस्कोप (एनएलएसटी) स्थापित करना चाहता है। सूर्य पृथ्वी पर जीवन का अग्रदूत है सूर्य पर बड़े पैमाने पर सौर तूफान आते हैं जो पृथ्वी पर उपग्रहों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को गिरा देते हैं या जला देते हैं। विज्ञानियों को सूर्य पर हो रही गतिविधियों को समझने और उसपर शोध करने में भी मदद मिलेगी।

Jagran Hindi News – news:national