लद्दाख: पर्यटकों के लिए मसीहा बनी सेना, हिमस्खलन में फंसे 81 सैलानियों को बचाया
|लद्दाख में प्रतापपुर से तुरतक के बीच भारी बारिश होने से भूस्खलन हो गया जिससे उनके वाहन आगे नहीं जा पाए। बुधवार को पहुंचे ये लोग श्योक घाटी की ओर जा रहे थे जहां कोई आबादी नहीं है।