लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने के लिए अयोध्या में हुआ महामृत्युंजय जाप, गायिका अभी तक हैं ICU में भर्ती
|भगवान शिव की पूजा के बाद लता मंगेशकर के लिए अब अयोध्या में महामृत्युंजय जाप और हवन किया जा रहा है। बीते दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इसके बाद से लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती हैं।