लगातार अच्छा खेलती रहीं तो एक दिन बनूंगी नंबर एक: पीवी सिंधु
|भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का कहना है कि उनका ध्यान इस समय आने वाली चैम्पियनशिप पर है न कि रैंकिंग पर। सिंधु का मानना है कि अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रहीं तो निश्चित ही एक दिन शीर्ष रैंकिंग पर आ जाएंगी।
हाल ही में इंडिया ओपन का खिताब जीत कर सिंधु विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई थीं। पिछले सप्ताह मलयेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर होने के चलते सिंधु दूसरे पायदान से फिसल गईं और इस समय विश्व वरीयता में तीसरे नंबर पर हैं।
रियो ओलिंपिक-2016 में सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने कहा, ‘हार और जीत खेल का हिस्सा है। कई बार आप जीतते हैं तो कई बार आप हारते हैं।’’ सिंधु अपने ऊपर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहतीं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप अच्छा खेलते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तो इससे अपने आप ही आपकी रैंकिंग में सुधार होता है।’
सिंधु इस समय अपना पूरा ध्यान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप पर लगा रही हैं और उसके बाद वह मई में होने वाले सुदीरमन कप में हिस्सा लेंगी। सिंधु ने इंडिया ओपन के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर खिताब जीता था। मारिन ने रियो ओलिंपिक के फाइनल में सिंधु को मात देकर उन्हें स्वर्ण से महरूम रखा था।
सिंधु ने मारिन के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता पर कहा, ‘मैंने उन्हें कई बार हराया और उनसे कई बार हारी भी हूं। यह खेल का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा, ‘कोर्ट पर हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं क्योंकि हम में से कोई एक ही जीत सकता है।’ सिंधु ने कहा कि वह और मारिन कोर्ट के बाहर बहुत अच्छी दोस्त हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।