लंदन से न्यूयॉर्क तक का 1 करोड़ रु. किराया, दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट
|इंटरनेशनल डेस्क. आमतौर पर कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट में 250 से 335 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं, लेकिन चीन की फेमस एविएशन कंपनी डीयर जेट का यह प्लेन सिर्फ 30 व्यक्तियों के लिए है। इसका कारण है, इसमें मौजूद ऐशो-आराम की सारी सुख-सुविधाएं। दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट… – डीयर कंपनी का दावा है कि ड्रीमलाइनर बी-787 दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट है। – इसकी कीमत 223 मिलियन पाउंड यानी की तकरीबन 1800 करोड़ रुपए है। – यह लगातार 17.5 घंटे तक उड़ान भर सकता है और बिना स्टॉपेज 9800 मील का सफर तय कर सकता है। – इस जेट को किराए से भी लिया जा सकता है, जिसका प्रतिघंटा चार्ज 20 हजार पाउंड (करीब 16 लाख रुपए) है। – वहीं, लंदन से न्यूयॉर्क तक जाने का इसका किराया 1 लाख 60 हजार पाउंड यानी की करीब 1 करोड़ रुपए है। आगे की स्लाइड्स में देखें, इस लग्जरी प्लेन के अंदर की फोटोज…