लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे पंत ने फिफ्टी लगाई:सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले भारतीय बने, स्टोक्स को 8 साल बाद 5-विकेट; मोमेंट्स
|भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे। उन्होंने फिफ्टी लगाई। वे सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले भारतीय भी बन गए। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए। मैनचेस्टर टेस्ट के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत मुकाबले के पहले दिन बैटिंग के दौरान इंजर्ड हो गए। उनके दाएं पैर की उंगली में चोट लगी थी, जिस कारण उन्हें 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वे दूसरे दिन छठा विकेट गिरने के बाद लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे। पंत ने 75 बॉल खेली और 54 रन बनाकर टीम को 350 के पार पहुंचाया। 2. सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले भारतीय बने पंत ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके टेस्ट में 90 छक्के पूरे हो गए। पंत ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। नंबर-1 पर मौजूद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत के लिए 90 टेस्ट सिक्स ही लगाए हैं। पंत 2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा से आगे निकले, जिनके नाम 88 सिक्स हैं। 3. पंत के इंग्लैंड में 38 सिक्स पूरे ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 38 टेस्ट छक्के भी पूरे कर लिए। वे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले विदेशी हैं। घर से बाहर किसी एक देश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया में 39 छक्के लगाए हैं। 4. WTC में भारत के टॉप स्कोरर बने पंत ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के टॉप रन स्कोरर बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 69 पारियों में 2716 रन थे। पंत के नाम 67 पारियों में 2731 रन हो गए। 5. स्टोक्स ने 8 साल बाद 5 विकेट लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए। स्टोक्स ने 2017 में आखिरी बार लॉर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 22 रन देकर 6 विकेट लिए थे। स्टोक्स टेस्ट में 5 बार 5-विकेट और 10 से ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे ही प्लेयर बने। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, इंग्लैंड के ईयन बॉथम और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ही ऐसा कर सके। स्टोक्स ने टेस्ट में 13 शतक लगाए हैं।