रोबोट से मिर्गी की सर्जरी, ट्रीटमेंट पाने वाला बना UK का पहला टीनेजर
|लंदन. यूके में रोबोट की मदद से एक लड़के की ब्रेन सर्जरी की गई। 15 साल के बिली व्हाइटेकर को एपिलेप्सी (मिर्गी) थी। वह सात साल से मिर्गी के दौरे से परेशान था। रोबोटिक ट्रीटमेंट पाने वाला बिली यूके का पहला टीनेजर भी बन गया है। तीन करोड़ की कीमत के रोबोट ने की थी सर्जरी… – रिपोर्ट के मुताबिक, चिल्ड्रन हॉस्पिटल ब्रिस्टल रॉयल में दो हफ्ते पहले बिली का रोबोटिक ट्रीटमेंट किया गया है। – इसके लिए न्यूरोसर्जन्स ने ब्रैंड न्यू रोबोट का इस्तेमाल किया है। कैसे होता है इलाज? – मिर्गी के दौरे की तीव्रता व दौरे कब और कितनी बार आते हैं, इसका पता लगाने के लिए एमआरआई व वीडियो ईजी जांच की जाती है। – इसके बाद ब्रेन के उस हिस्से में सर्जरी की जाती है। सर्जरी एक छोटा कट लगाकर की जाती है। आगे की स्लाइड में देखें, फोटो…