रोड की शूटिंग के दौरान Vivek Oberoi का हुआ था भयानक एक्सीडेंट, एक्टर बोले- ‘मर ही गया था…’
मस्ती 4 (Mastii 4) में नजर आने वाले विवेक ओबेरॉय इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान, अभिनेता ने 2002 में आई अपनी फिल्म रोड की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे को याद किया। उस भयावह घटना के बारे में बात करते हुए वो आज भी सहम गए।
