रोजगार चाहने वालों की मदद करेगा यह पोर्टल, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को रोजगार से जुड़े एक महत्वाकांक्षी पोर्टल की शुरुआत करेंगे। इस पोर्टल पर लगभग 4.40 लाख प्रशिक्षित युवाओं का ब्यौरा होगा और प्रतिभाओं के इस समूह से नौकरी के लिए पात्र युवा चुनने की इच्छा रखने वाले 2400 नियोक्ता भी इससे जुड़े होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति सौर चरखा मिशन की शुरूआत करेंगे। इसमें 50 संकुलों के लिए शुरूआती दो साल में 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इससे एक लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

MSME दिवस पर आयोजित ‘उद्यम संगम’ कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की जानी है। एमएसएमई सचिव एके पांडा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ‘सरकार द्वारा मंजूरशुदा सोलर चरखा मिशन की शुरुआत की जाएगी। इसी तरह एक और पोर्टल शुरू किया जाना है जो कि प्रतिभाओं (कुशल युवाओं) व भर्ती की इच्छा रखने वाली नियोक्ताओं के बीच डिजिटल मंच का काम करेगा।’ उन्होंने कहा कि विभाग के ‘टूल रूम में प्रशिक्षित 4.40 लाख युवाओं का ब्यौरा इस पोर्टल पर है। इसी तरह लगभग 2400 नियोक्ताओं का भी पंजीकरण हो चुका है।’

गौरतलब है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रपति 27 जून को सौर चरखा मिशन की शुरूआत करेंगे। इसमें 50 संकुलों के लिए शुरूआती दो साल में 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि योजना का मकसद इस पहल से देश भर में पांच करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। पांडा ने कहा था, ‘सरकार ने सौर चरखा मिशन को मंजूरी दे दी है …फिलहाल सरकार ने करीब 50 संकुलों के लिये 550 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times