रेसलर के बाद अब अनुष्का बनीं हेयर स्टाइलिस्ट, यूं संवारे बाल
|मुंबई. हाल ही में अनुष्का शर्मा की ट्रैक्टर चलाते हुए कुछ फोटोज सामने आई थी और अब उनकी जो फोटोज सामने आई हैं उनमें वो अपनी हेयर स्टाइलिस्ट लिपाक्षी एलावडी के बाल संवारते हुए दिख रही हैं। ये फोटोज लिपाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। लिपाक्षी ‘सुल्तान’ फिल्म में अनुष्का की हेयर स्टाइलिस्ट हैं। अनुष्का को इस तरह बाल बनाते हुए देखकर उनके फैन्स वाकई शॉक्ड हो गए। बता दें कि सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अनुष्का ‘आरफा’ नाम की हरियाणवी रेसलर का रोल निभा रही हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए लिपाक्षी की शेयर की हुई फोटोज…