रेलवे ने आपातकालीन कोटे का दुरुपयोग रोकने के लिए जारी किए निर्देश, अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम

रेल मंत्रालय ने आपातकालीन कोटे के दुरुपयोग को रोकने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ट्रैवल एजेंटों से प्राप्त आपातकालीन कोटे से सीट आवंटन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर वाले लिखित अनुरोध पर ही सीटें आवंटित की जाएंगी। मंत्रालय ने आरक्षण कार्यालयों में निरीक्षण करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का भी सुझाव दिया है।

Jagran Hindi News – news:national