रेड कारपेट पर स्टाइलिश लुक में दिखे सलमान-शिल्पा-दीपिका समेत कई सेलेब्स

मुंबई: सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स 'सुरों के रंग कलर्स के संग' का हिस्सा बनने पहुंचे। इवेंट के रेड कारपेट पर बी-टाउन सेलेब्स स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में दिखाई दिए। मुंबई के फिल्मसिटी में बीते मंगलवार ऑर्गनाइज यह इवेंट टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की याद में रखा गया था।    इवेंट में म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। यहां दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार, बहू दिव्या कुमार खोसला और बेटी तुलसी कुमार के साथ कई फैमिली मेंबर्स मौजूद थे। ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, सनी लियोनी, ऋचा चड्ढा, ऋषि कपूर, यामी गौतम, सोनू निगम, मिका सिंह, धर्मेंद्र, शान, सोहा अली खान समेत कई सेलेब्स भी इवेंट का हिस्सा बने।   आगे की स्लाइड्स पर देखें, 'सुरों के रंग..' के रेड कारपेट पर पहुंचे स्टार्स की फोटोज…

bhaskar