रूस ने सीरिया में किया पहला हवाई हमला, रूसी संसद ने आज ही दी थी इजाजत
|मॉस्को। सीरिया में सेना भेजने और हवाई हमले का अधिकार मिलने के बाद रूस ने बुधवार को होम्स शहर पर पहला हवाई हमला किया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी दी। रूस की पार्लियामेंट ने बुधवार को ही प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को सीरिया में सेना भेजने और हवाई हमले का अधिकार दिया है। जिसके बाद अब रूसी आर्मी सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना की मदद करने के लिए ऑपरेशन कर सकेगी। गौरतलब है कि अमेरिका सीरियाई प्रेसिडेंट असद को उसके पद से हटाना चाहता है। असद की सेना इस्लामिक स्टेट और पश्चिमी देश समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष कर रही है। सीरिया की जंग में इंगेज नहीं होगा रूस रूसी प्रेसिडेंट के ऑफिशियल हाउस क्रेमलिन एडमिनिस्ट्रेशन के मुखिया सर्जेई लेवनोव ने बताया कि पार्लियामेंट द्वारा सीरिया में आर्मी भेजने का अधिकार देने का ज्यादा मलतब नहीं निकाला जाना चाहिए। हम सीरिया में अपनी आर्मी भेजकर जंग में फंसना नहीं चाहते। हम लोग एयरफोर्स का इस्तेमाल हवाई हमले करने के लिए कर सकते हैं। सीरिया में…