‘रूस ने कभी भारत के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाया’, मॉस्को के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का जयशंकर ने किया बचाव
|म्यूनिख सिक्यूरिटी कान्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मॉस्को ने कभी भी नई दिल्ली के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाया और दोनों देशों के बीच हमेशा स्थिर और मित्रवत संबंध रहे हैं। उन्होंने कहामैं यह अपेक्षा नहीं करता कि चीन पर यूरोप का दृष्टिकोण वही हो जो हमारा हैयूरोप को भी समझना चाहिए कि रूस के प्रति मेरा दृष्टिकोण नहीं हो सकता जो उनका है।