रूस दौरे पर PM मोदी: 16 एग्रीमेंट, मेक इन इंडिया में मिला पहला डिफेंस प्रोजेक्ट

मॉस्को. भारत-रूस के बीच गुरुवार को कुल 16 एग्रीमेंट हुए। इसमें मेक इन इंडिया मिशन के तहत 'कामोव-226' हेलिकॉप्टर बनाना शामिल है। यह मेक इन इंडिया के तहत भारत को मिला पहला डिफेंस प्रोजेक्ट है।    इस करार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया।    आज काबुल पहुंचेंगे मोदी पीएम एक दिन के टूर पर शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचेंगे। यहां वह अफगान पार्लियामेंट के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे।   UNSC में भारत की परमानेंट मेंबरशिप का सपोर्ट – पुतिन ने कहा कि रूस युनाइटेड नेशन्स सिक्युरिटी काउन्सिल (UNSC) में भारत की परमानेंट मेंबरशिप का समर्थन करता है।  – उन्होंने भारत को इसका मजबूत उम्मीदवार बताते हुए कहा कि वह इस वर्ल्ड बॉडी में रिस्पॉन्सिव इनिशिएटिव को आगे बढ़ा सकता है। – पुतिन ने भारत और रूस के टॉप सीईओज से मुलाकात के दौरान कहा, "भारत और रूसी कंपनियों के बीच सहयोग के लिहाज से हाई-टेक, इनोवेशन, एनर्जी, एयरक्राफ्ट बिल्डिंग, फार्मा और डायमंड सबसे अधिक संभावनाओं से सम्‍पन्‍न…

bhaskar