रूस के ये खतरनाक वेपन्स, 5 मिनट में ही बन जाते हैं टैंक और एयरक्राफ्ट

इंटरनेशनल डेस्क. रूस ने दुश्मनों को धोखा देने के लिए गुब्बारेनुमा हथियारों की खेप तैयार करना शुरू कर दिया है। इन फेक हथियारों और साजो-सामान में जेट, मिसाइल, टैंक, मिलिट्री ट्रक से लेकर एयरक्राफ्ट तक शामिल हैं। ये इतने कारगर हैं कि कई बार यूएस और नाटो के सर्विलांस सिस्टम या रडार भी पता नहीं लगा पाते कि ये असली हैं या नकली। गुब्बारे की तरह फूलने वाला टैंक पांच मिनट में तैयार हो जाता है और असली टैंक नजर आता है। बता दें कि सेकंड वर्ल्ड वॉर के वक्त इसी तरह के फेक हथियारों का इस्तेमाल यूएस और उसके सहयोगी देशों ने किया था। रूस में इस तरीके को मास्किर्वोका कहा जाता है…     – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में इस तरीके को 'मास्किर्वोका' कहा जाता है। इसका मतलब होता है मास्किंग, यानी बनावटी। यह जंग की एक साइकोलॉजिकल स्ट्रैटजी है, जिसे रूस इस्तेमाल कर रहा है। कई बार इसका इस्तेमाल दूसरे देशों की आर्मी को सरप्राइज करने और धोखा देने के लिए भी किया जाता है। – बता दें कि रूस की आर्मी के लिए ये हथियार रसबल कंपनी बना रही है। इस कंपनी को हॉट बैलून बनाने में महारत…

bhaskar