रूस के परमाणु पनडुब्बी में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मॉस्को। रूस के एक शिपयार्ड में रखी परमाणु पनडुब्बी में मंगलवार अचानक आ लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग की ये घटना उत्तरी प्रांत अर्खंगेल्स्क zvyozdochka शिपयार्ड में हुई है। रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक, पनडुब्बी पर कोई हथियार नहीं था। वहीं, आपात मंत्रालय ने घटना पर कुछ भी कहने से साफ इनकार किया है।    रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक, 155 मीटर लंबी 949 एंते सबमरीन में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। क्रमचारी मेटल में वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी सबमरीन ने आग पकड़ ली। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।    इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने शिपयार्ड सूत्र के हवाले से लिखा है कि सबमरीन में लगी आग को बुझाने का काम जारी है। घटनास्थल पर कई फायर फाइटर्स मौजूद हैं। वहीं, एक सूत्र ने तास न्यूज एजेंसी को बताया कि आग की घटना के फौरन बाद सबमरीन के परमाणु रिएक्टर को बंद कर दिया गया।   आगे की स्लाइड्स में देखें, ट्विटर पर पोस्ट की गई पनडुब्बी की फोटोज…

bhaskar