रूस के ड्रग्स एडिक्ट, फोटोग्राफर ने कैद कीं इनकी दहला देने वाली फोटोज
|इंटरनेशनल डेस्क. इटली के फेमस फोटोग्राफर इमान्यूल सैतोली ने रशिया के ड्रग एडिक्ट्स की लाइफ को कैमरे में कैद किया है। सैतोली ने रूस के यकातेरिनबर्ग की तीन बार यात्रा की और ड्रग एडिक्ट की लाइफ को करीब से देखा। उन्होंने अपनी फोटोज में दिखाया है कि यहां के लोग किस कदर नशाखोरी के शिकार हैं। ड्रग के चलते बर्बाद हो चुकी है जिंदगी… – सैतोली का कहना है कि यहां के लोग ड्रग्स के इतने आदी हो चुके हैं कि इसके बिना जी नहीं सकते। – यहां ड्रग्स की सप्लाई बहुत ज्यादा है वह भी केमिकल्स वाली, जिसका नशा काफी देर तक रहता है। – यहां सप्लाई होने वाली अधिकतर ड्रग्स में थिनर और फॉस्फोरस की भी कुछ मात्रा होती है। – इस केमिकल वाली ड्रग्स को ‘क्रोकोडिल’ ड्रग्स कहते हैं। सैकड़ों की जा चुकी है जान – इस बारे में नार्कोटिक्स एक्सपर्ट सर्गे अगाकालोव कहते हैं कि इस ड्रग्स का असर इतना भयानक है कि कई लोगों का शरीर भूत-प्रेत जैसा हो चुका है। – सर्गे बताते हैं कि ड्रग्स स्किन के जिस हिस्से में लगातार लगाई जाती है, वह हिस्सा सड़ जाता है। – लेकिन, ड्रग एडिक्ट इसके इतने लती…