रूस के एटमिक अटैक का डर, हजारों लोगों के लिए बनाया गया था यह बंकर
|इंटरनेशनल डेस्क. ब्रिटेन में एक सीक्रेट अंडरग्राउंड बंकर मिला है। सारी सुविधाओं से लैस यह बंकर विल्टशायर कंट्री के पास जमीन से करीब 100 फीटे नीचे बनाया गया था। जांच में पता चला है कि इसका निर्माण 1950 में रूस के परमाणु अटैक से बचने के लिए किया गया था। सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद यह कोल्ड वॉर का दौर था और सोवियत यूनियन के निशाने पर अमेरिका और ब्रिटेन थे। 4000 लोग तीन महीनों तक रह सकते हैं आराम से… – यह बंकर करीब 240 एकड़ जमीन पर फैला है, जिसमें भौतिक सुख-सुविधाओं की सारी चीजें मौजूद थीं। – बंकर में ही पानी की एक झील थी और इलेक्ट्रिसिटी के लिए ढेरों जनरेटर और इनके लिए भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल भी रखा गया था। – इसके अलावा बंकर में हॉस्पिटल, कैंटीन, किचन, लॉन्डरी, लायब्रेरी, जिम, बच्चों के लिए स्पोर्ट्स रूम की भी फैसिलिटी थी। – ब्रिटिश बेस्ड मीडिया के मुताबिक यह बंकर तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर हेराल्ड मैकमिलन के निर्देश पर भी सीक्रेट तरीके स बनवाया गया था। – इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है ब्रिटेन में ऐसे ही ढेरों बंकर हो सकते हैं, जिन्हें कोल्ड वॉर के दौरान एटमिक…