रूस: उफा में कल होगी पीएम मोदी और नवाज की द्विपक्षीय मुलाकात

उफा। रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार सुबह पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय मुलाकात होगी। पीएम मोदी ब्रिक्स और एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप में ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। इससे पहले पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी से मुलाकात की।    लखवी की रिहाई का सपोर्ट करने पर जताई आपत्ति उफा में मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने जिनपिंग से कहा, "एक साल में हमारी पांचवीं मुलाकात से पता चलता है कि भारत-चीन के बीच रिश्ते कितने गहरे हैं।" दोनों की मुलाकात 85 मिनट चली। बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र में लखवी की रिहाई का चीन द्वारा सपोर्ट करने का मुद्दा भी उठा। पीएम मोदी ने इस मामले में पाकिस्तान का साथ देने पर जिनपिंग से कड़ी आपत्ति दर्ज की। चीनी राष्ट्रपति ने लखवी और आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा का सुझाव दिया।

bhaskar