रिलीज हुआ \’दिलवाले\’ का फर्स्ट लुक, शाहरुख-वरुण ने किया शेयर

मुंबई: शाहरुख-काजोल की अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। शाहरुख खान और वरुण धवन ने यह लुक सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए रिलीज किया। पोस्टर की फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए एसआरके ने लिखा, "‪#‎DforDilwale‬"   वहीं, इस डी और दिल शेप का यह पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, "Exclusive-#Dilwale. Feeling hot here's the ice cold Dilwale D poster #DforDilwale"   बता दें, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 9 नवंबर को रिलीज होगा। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन अहम रोल में हैं।   अगली स्लाइड में देखें, वरुण धवन का ट्वीट…

bhaskar