रिलायंस ज्वेल्स की ब्रांड विस्तार योजना
|रिलायंस ज्वेल्स ने नौ साल पूरे होने के मौके पर ग्राहकों के लिये एक अनूठी योजना भी पेश की है। इसके तहत ग्राहक अपने आभूषण पहले से बुक करा सकते हैं और डिलीवरी वाले दिन सोने की कीमत अधिक या कम होने पर उन्हें निचली कीमत ही चुकानी होगी। यह योजना पांच से चल रही और ग्राहक 15 अगस्त के बीच पेशकश का
लाभ उठा सकते हैं।
इकाई ने एक विग्यप्ति में कहा कि इसके अलावा ग्राहकों को 11-15 अगस्त के बीच पुराने सोने को बदलकर नये आभूषण लेने की भी योजना की पेशकश की गयी है जिसमें पुराने सोने पर शून्य कटौती शुल्क लागू होगा।
रिलायंस ज्वेल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील नायक ने कहा, पिछले कुछ साल में हमने काफी प्रगति की है और इस बढ़ते और बदलते आभूषण में अपनी पहचान बनायी है….ग्राहकों को बेहतर महसूस कराना हमारा लक्ष्य है और इसीलिए नौवीं वर्षंागठ के मौके पर हम उनके लिये नये पेशकश लाये हंै।
बयान के अनुसार फिलहाल इसके 34 शहरों में 47 शोरूम हैं और उसकी बड़े पैमाने पर ब्रांड विस्तार की योजना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business