रियो में टीम की सफलता के लिए अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण: श्रीजेश
|भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि रियो ओलिंपिक में अच्छी शुरुआत खेलों के इस महाकुंभ में आठ बार के चैम्पियन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भारत को ओलिंपिक में अपने पहले मैच में आयरलैंड से खेलना है।
श्रीजेश ने कहा, ‘हमारा ध्यान एक बार में एक मैच पर है. महत्वपूर्ण यह है कि पूल चरण में अधिक से अधिक मैच जीते जाएं जिससे कि क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष चार टीमों में अच्छी स्थिति में पहुंचा जा सके।’ इस 29 वर्षीय गोलकीपर ने कहा, ‘आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलना कड़ा होगा क्योंकि हम 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से उनसे नहीं खेले हैं। हालांकि हम जिस तरह तैयारी कर रहे हैं, मुझे आशा है कि रियो में हम शीर्ष स्तर पर होंगे।’
टीम की तैयारियों के बारे में पूछने पर श्रीजेश ने कहा कि टीम का ध्यान बेंगलुरु के साइ केंद्र में शिविर में अपने खेल को निखारने पर है। श्रीजेश ने कहा, ‘पहले हम ऐसी गलतियां करते थे जो साफ दिखती थी लेकिन अब हमने इसमें सुधार कर लिया है. हम नई रणनीति बना रहे हैं जिसे आगामी टूर्नमेंटों में आजमाएंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हम रोजाना दो बार ट्रेनिंग करते हैं और गोलकीपर डेव स्टेनिफोर्थ के मार्गदर्शन में तीन सत्र ट्रेनिंग करता है। हम सुबह के सत्र से पहले पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञों के साथ जाते हैं और उनके साथ ट्रेनिंग करते हैं।’
लंदन ओलिंपिक में 12वें और अंतिम स्थान पर रही टीम का हिस्सा रहे श्रीजेश ने कहा, ”हमें पता है कि ओलिंपिक में अच्छे प्रदर्शन का क्या मतलब है। पदक जीतना सपना है. हमारा प्रदर्शन मायने रखता है और हमें इस पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।