रियो ओलिंपिक के लिए साइना नेहवाल की कड़ी ट्रेनिंग देखी क्या?
|नई दिल्ली
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उसका राज है उनके खिताब। यह खिताब यूं ही नहीं आए इसके लिए उन्होंने दिन-रात की कड़ी मेहनत की है। 2012 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना 2016 रियो ओलिंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उसका राज है उनके खिताब। यह खिताब यूं ही नहीं आए इसके लिए उन्होंने दिन-रात की कड़ी मेहनत की है। 2012 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना 2016 रियो ओलिंपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
साइना नेहवाल की ट्रेनिंग आम नहीं है बल्कि वह चार पुरुष खिलाड़ियों के अपॉजिट खेल रही हैं जिसका विडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। 26 वर्षीय साइना नेहवाल ब्रॉन्ज मेडल को गोल्ड में बदलने की तैयारी में हैं।
@gikkukrishnan @parupallik @NSaina @dna @Rio2016_en @bwfmedia @IndianOlympians checkout hard work guys. @oyeplay pic.twitter.com/Tuhn1dSLO9
— OyePlay (@oyeplay) July 18, 2016
तीसरी बार ओलिंपिक में उतर रही साइना नेहवाल के लिए यह समय मेडल जीतने के लिए काफी बढ़िया है क्योंकि 2020 के ओलिंपिक के समय वह 30 साल की हो जाएंगी जिस आयु में फिटनेस की काफी समस्या होती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।