रिजॉर्ट में होने लगी आप की मीटिंग, लोग हैरान
|प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली आमतौर पर आम आदमी पार्टी की बड़ी मीटिंग्स कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में या अरविंद केजरीवाल के घर पर या पार्टी के किसी दफ्तर में होती रही हैं, लेकिन जब से उसकी सरकार बनी है, तब से उसका मीटिंग वैन्यू चेंज हो गया है। पिछले हफ्ते भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग कापसहेड़ा बॉर्डर स्थित कलिस्ता रिजॉर्ट में हुई थी और बुधवार की मीटिंग भी वहीं हुई। बताया जाता है कि यह रिजॉर्ट पार्टी के ही एक विधायक का है। जब कापसहेड़ा बॉर्डर के टोल प्लाजा से ठीक पहले डीसी (साउथ वेस्ट) के ऑफिस के ठीक सामने कलिस्ता रिजॉर्ट के बाहर बुधवार की सुबह मीडिया का जमावड़ा लगने लगा, तो गांव के लोग हैरान नजर आए। दोपहर तक यहां मजमा लग गया। पुलिस की मौजूदगी भी लोगों को हैरान कर रही थी। लोग एक-दूसरे से पूछ कर पता लगा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है। आने-जाने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों की स्पीड स्लो करके पता लगा रहे थे कि यहां क्या हुआ है। थोड़ी देर बाद जब आम आदमी पार्टी की टोपियां लगाए कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर-पंफलेट लिए यहां पहुंचे और नारे लगाने लगे, तो लोगों को समझ आया कि मामला आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कोई कह रहा था कि केजरीवाल आने वाले हैं, तो कोई पूछ रहा था कि क्या रिजॉर्ट में कोई कार्यक्रम चल रहा है। पुलिस भी लोगों को रिजॉर्ट के गेट के दोनों ओर शांतिपूर्वक खड़े रहने के लिए कह रही थी। गेट के दोनों ओर रस्से बांध कर गाड़ियों के लिए रास्ता बना दिया गया था। मीडिया और अन्य लोगों को रस्से के पीछे की तरफ खड़े रहने के लिए कह दिया गया। बाहर रोड के डिवाइडर पर भी लोग कतार बनाकर खड़े हुए थे और सारा माजरा देख रहे थे। आप नेता दोपहर 12 बजे से ही यहां पहुंचने शुरू हो गए थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ-साथ संजय सिंह, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास, पंकज गुप्ता, योगेंद्र यादव, नवीन जयहिंद, दिनेश वाघेला, मयंक गांधी, इलियास आजमी, गोपाल राय, आशुतोष, आशीष खेतान और अन्य नेता भी एक-एक करके यहां पहुंचते गए। पार्टी नेताओं और कुछ चुनिंदा वॉलंटियर्स के अलावा गेट से अंदर जाने की इजाजत किसी को नहीं थी। इस दौरान रिजॉर्ट के गेट के बाहर मीडिया, कार्यकर्ताओं, पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ लगने की वजह से ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब हुआ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।