राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों को कहा-फेक:सोशल मीडिया पर दुबई से वीडियो शेयर कर बोले- यहां सबकुछ ठीक है, अफवाहों पर यकीन न करें
|पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की खबरों को गलत बताया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि वो दुबई में परफॉर्म करने आए हैं और जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं वैसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- ‘मेरी गुजारिश है कि ऐसी घटिया खबरों पर यकीन न करें, मैं जल्द अपने देश वापस आऊंगा और आप सबका अपने बेहतरीन गानों से मनोरंजन करूंगा।’ इससे पहले खबरें थीं कि पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने दुबई समेत कई और शहरों में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद राहत को दुबई में हिरासत में लिया गया था। बता दें कि राहत और पूर्व मैनेजर के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद पर रिएक्शन देते हुए राहत ने इसे एक पारिवारिक मामला बताया था। वायरल वीडियो के कारण चर्चा में थे राहत राहत पहले भी विवादों में फंसते रहे हैं। पिछले दिनों वे एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में थे। उस वीडियो में वो एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आए थे। राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे थे और वो शख्स कह रहा था कि उसे नहीं मालूम कि बॉटल किधर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे मामले पर सफाई दी थी। राहत ने कहा था कि यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच का मामला है। वीडियो में नजर आने वाला वो शख्स नवीद हसनैन उनका शागिर्द है। उन्होंने नवीद से माफी मांगते हुए बताया था कि वो बॉटल उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि उसमें पीर साहब का दम किया पानी था। स्मगलिंग के लग चुके आरोप 2019 में राहत पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा था जिसके बाद ईडी ने राहत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। राहत पर आरोप थे कि उन्होंने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए थे। इसमें से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की थी। राहत को बॉलीवुड में ‘ओ रे पिया..’, ‘मन की लगन’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसे गानों के लिए पहचाना जाता है। राहत से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… राहत फतेह अली खान ने कहा पिता ‘हिटलर’ जैसे थे:बोले- गलती करने पर पत्थर फेंककर मार देते थे, नुसरत साहब भी बेहद सख्त उस्ताद थे पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वो एक शख्स को जूते-चप्पल से पीटते नजर आ रहे थे। राहत उससे किसी बॉटल के पूरी खबर यहां पढ़ें…