राष्ट्रमंडल हॉकी के पहले मैच में पाकिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत
|पिछली बार की सिल्वर मेडल विजेता भारतीय टीम 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा मंगलवार को जारी शेड्यूल के अनुसार, एशियाई चैंपियन भारत पूल-बी में है जिसमें पाकिस्तान, पिछली बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता इंग्लैंड टीम, मलयेशिया और वेल्स हैं।
पांच बार की चैंपियन मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, कनाडा और स्कॉटलैंड पूल-ए में हैं। भारतीय टीम 7 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसके बाद वेल्स (8 अप्रैल), मलयेशिया (10 अप्रैल) और इंग्लैंड (11 अप्रैल) से मैच होने हैं।
भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल-ए में मौजूदा सिल्वर पदक विजेता इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, मलयेशिया और वेल्स के साथ रखा गया है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, स्कॉटलैंड, कनाडा और घाना पूल-बी में है। भारतीय महिला टीम 5 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद मलयेशिया (6 अप्रैल), इंग्लैंड (8 अप्रैल) और साउथ अफ्रीका (10 अप्रैल) से खेलना है।
पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमंडल खेलों में पांचों बार खिताब जीत चुका है। एशियाई चैंपियन भारत पिछले दो बार सिल्वर मेडल विजेता रहा है। महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा। महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हर पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जबकि बाकी टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी।
महिला सेमीफाइनल 12 अप्रैल को और पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल मैच 13 अप्रैल को होगा। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 14 अप्रैल को खेले जाएंगे। राष्ट्रमंडल खेल 5 से 14 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जाने हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।