राष्ट्रगान गाते हुए गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है: तेंडुलकर
|तेंडुलकर ‘द स्पोर्ट हीरोज’ एल्बम के के विमोचन के मौके पर तेंडुलकर यह विचार व्यक्त कर रहे थे। इस एल्बम का लक्ष्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है. इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘जब आप ‘जन गन मन’ गा रहे हो तो आपका सिर हमें ऊंचा होता है लेकिन आज आप मैदान के बीच में खड़े होकर ऐसा करते हो तो आपका सीना चौड़ा हो जाता है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे इससे जुड़े कुछ अनुभव हैं। एक पाकिस्तान के खिलाफ हैं दूसरा जब हम विश्व कप 2011 फाइनल खेल रहे थे, मैं उस अनुभव को कभी नहीं भुला सकता। पूरा स्टेडियम जन गन मन गा रहा था और यह अब भी मेरे कानों में गूंजता है। यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अहसास था।’
तेंडुलकर ने कहा, ‘हम इतनी सारी निजी उपलब्धियां हासिल करते हैं। टीम की उपलब्धियां हासिल करती है लेकिन जब हमारे राष्ट्रगान की बात आती है तो सभी चीजें पीछे चली जाती हैं।’
तेंडुलकर 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था। ‘द स्पोर्ट हीरोज’ विडियो का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। इसमें आठ जानी मानी खेल हस्तियों ने राष्ट्रगान गाया है जिसमें तेंडुलकर, सुनील गावस्कर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, फुटबॉल स्टार बाईचुंग भूटिया, ओलिंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं।
Honored to be part of @thesportsheroes. Singing the National Anthem has always been special. https://t.co/1ILCNyU72s
— sachin tendulkar (@sachin_rt) January 24, 2016
इसका लॉन्च इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने किया जिसके संस्थापक पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी हैं। इस मौके पर पिल्लै और बॉलिवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी मौजूद थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।