राष्ट्रगान का सम्मान, ट्रंप ने इस लड़के की तारीफ की

वॉशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एनएफएल खिलाड़ियों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को इस बात का उल्लेख किया कि राष्ट्रगान पर खड़े होने का क्या महत्व है और अमेरिकी नागिरकों का कर्तव्य क्या है।

ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में नैशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के मैच के समय राष्ट्रगान बजने पर कुछ खिलाड़ियों के घुटनों के बल झुक जाने की आलोचना की थी। उन्होंने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के दौरान कैलिफॉर्निया के उस 12 वर्षीय लड़के प्रेस्टन शार्प की जमकर तारीफ की जिसने सैन्य योद्धाओं की कब्र पर ध्वज फहराया था।

ट्रंप ने कहा, ‘प्रेस्टन जैसे युवा देशभक्त हमें यह सीख देते हैं कि नागरिक के तौर पर हमारा क्या कर्तव्य है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें