रायबरेली हादसे के पीड़ितों को एक दिन का वेतन दान देंगे 23 हजार NTPC कर्मचारी

रायबरेली
रायबरेली के एनटीपीसी पॉवर प्लांट में हुए हादसे के बाद अब कंपनी के कर्मचारियों ने अपने साथियों के परिवार का दु:ख बांटने की कोशिश की है। एनटीपीसी के करीब 23 हजार कर्मचारियों ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए अपनी एक दिन की तनख्वाह को दान देने का निर्णय किया है।

एनटीपीसी के प्रवक्ता की ओर से सोमवार को इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कंपनी के करीब 23 हजार कर्मचारी रायबरेली हादसे में मारे गए लोगों के परिवार की मदद के लिए अपने एक दिन के वेतन का दान करेंगे। कंपनी का अनुमान है कि इस पहल से मृत लोगों के परिवार के लिए करीब 6 करोड़ रूपये की राशि को इकठ्ठा किया जा सकेगा।

यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी (नैशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) प्लांट में 1 नवंबर को बड़ा हादसा हुआ था। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से 35 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा इस दर्दनाक हादसे में 200 से ज्यादा वर्कर भी घायल हुए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

यूपी समाचार | UP News in Hndi | लेटेस्ट यूपी खबर- Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News