राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का मामला कोर्ट में लंबित, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी
|सरकार ने संसद में बताया कि राम सेतु को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करने का कोई प्रस्ताव फिलहाल लंबित नहीं है। केंद्र सरकार दो महीने का समय देकर प्राचीन स्मारक को राष्ट्रीय महत्व का घोषित की अधिसूचना जारी करती है। मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि पिछले दस वर्षों के दौरान विदेशों से प्राप्त पुरावशेषों में से आस्ट्रेलिया सिंगापुर ब्रिटेन और अमेरिका से प्राप्त 31 पुरावशेष तमिलनाडु के हैं।